बहराइच शहर से दो दिन में हटेगा अवैध अतिक्रमण


 


बहराइच:- शहर को अतिक्रमण से मुक्त कराने व यातायात समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से 27 जून से हर जगह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा। अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर समेत तमाम संबंधित अधिकारियों को दी गई है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के इस क्रम में पहले दिन पुलिस लाइन तिराहा से डिगिहा तिराहा तक, दूसरे दिन गोलवाघाट से केडीसी तिराहा व केडीसी तिराहा से रोडवेज़ बस स्टैण्ड तक अभियान चलेगा।


बता दें कि नगर क्षेत्र को अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से बीते शुक्रवार को नगर के व्यापारियों, उद्यमियों, व्यापारिक प्रतिष्ठान संगठनों के पदाधिकारियों, सभासदों व अन्य वरिष्ठ लोगों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक की गयी थी। जिसमें अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया था। अतिक्रमण हटाने के पहले ही सम्बन्धित दुकानदारों/व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों से अपील की गई है कि 27 की दोपहर 2 बजे से पहले नाले-नालियों पर किये गये अवैध अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाने के साथ सभी से नियमानुसार जुर्माना भी वसूल किया जायेगा।