जल संरक्षण करके जीवन खुशहाल बनायेंगे - सांसद


 


लखीमपुर खीरी:-  शनिवार को विकास खण्ड लखीमपुर की ग्राम पंचायत राजापुर में जल संरक्षण एवं वर्षा जल संरक्षण के सम्बन्ध में वृहद अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद अजय मिश्र टेनी ने विधायक सदर योगेश वर्मा, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन की उपस्थित में किया।


ग्राम पंचायत राजापुर में जल संचयन के लिए बनाये जा रहे तालाब की सांसद अजय मिश्र टेनी, विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीडीओं रवि रंजन, एसडीएम सदर डाॅ अरूण कुमार सिंह, डीसी मनरेगा राजनाथ भगत एवं खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने फावड़े से खुदाई कर श्रमदान किया।


इस अवसर पर सांसद अजय मिश्र 'टेनी' ने कहा कि जल संरक्षण आज की महती आवश्यकता है यदि हम लोग अभी भी नही चेते तो धीरे-धीरे पानी का सतह नीचे गिरने के साथ ही पेड़, पौधों के साथ साथ लोगों को भी पानी के लिए तरसना पड़ेगा। जल संरक्षण से लोगो को आसानी से पेयजल एवं सिंचाई सुविधाएं मुहैया होगी तथा भूगर्भ के जलस्तर को रोकने में मदद मिलेगी। इसलिए लोगो को संकल्पवद्ध होकर इस वर्षा ऋतु में ही अधिकाधिक जल संरक्षण करना नितान्त आवश्यक है। जल संरक्षण से ही जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता है।


उन्होनें लोगो से अनुरोध किया कि जिस प्रकार स्वच्छता अभियान में व्यापक हिस्सेदारी करके इसे एक सफल जन आन्दोलन बना दिया गया है, इसी प्रकार जल संचयन को भी एक जन आन्दोलन का स्वरूप देना है जिससे हम अपनी वर्तमान पीढ़ी के साथ साथ आने वाली पीढ़ी को भी आवश्यक जल उपलब्ध करा सकें।


विकास खण्ड लखीमपुर की ग्राम पंचायत राजापुर में जल संचयन अभियान के तहत जनप्रतिधियों और अधिकारियों ने श्रमदान कर लोगों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया। वही मुख्य विकास अधिकारी रवि रंजन ने ग्रामवसियों को जागरूक करने के साथ ही जल संरक्षण के लिए देश के मा0 प्रधानमंत्री द्वारा संरपचों को सम्बोधित संदेश पढ़कर ग्राम वासियों को सुनाया।


जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि गांव के विकास के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्रतिबद्ध है और इसके लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होनें गांव में भू-जल स्तर में सुधार एवं निकट भविष्य मंे जलापूर्ति, भूजल स्तर को ऊपर उठाने एवं वर्षा जल संचयन पर अपने विचार व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि ग्रामीण स्तर पर हम सब मिलकर जल की हर एक बूंद का संचयन करके अपने परिवेश को और परिष्कृत बनाएंगे।


यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आज जनपद के लगभग 950 ग्राम पंचायतों में तालाब की खुदाई का कार्य जल संरक्षण अभियान प्रारम्भ किया गया। जबकि 217 तालाब पहले से ही कार्य चल रहा है।


इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर डाॅ़ अरूण कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा राजनाथ भगत, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित काफी संख्या में ग्राम वासी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अभिषेक कुमार