स्कूल में बबूल के कांटों से बनाई बाउंड्री गेट बनाया लकड़ी का


 


इटावा:- बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसनाई में बना पूर्व माध्यमिक विद्यालय जो 9 साल पूर्व में बना स्कूल के आसपास बाउंड्री ना होने के कारण बबूल के कांटे लगाकर बनाई गई बाउंड्री और लकड़ी का बनाया गेट वहां आसपास के ग्रामीणों ने बताया स्कूल में 9 साल पूर्व में बना स्कूल जो अभी तक स्कूल के आस-पास बाउंड्री नहीं बनाई गई स्कूल के अंदर अन्ना जानवर झुंड बनाकर स्कूल में घुस जाते जो बच्चों के लिए खतरा होने के कारण स्कूल के आस-पास कांटे लगा कर बनाई गई बांदरी और लकड़ी का बनाया गेट उसी के अंदर लगा हेडपंप जो काफी दिनों से खराब पड़ा और रसोईया के लिए पानी भरने के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता बच्चों को जब प्यास लगती तो रोड पार करके पानी के लिए भागकर पहुंचते ग्रामीण शिव नाथ सिंह अमर सिंह बाबूजी राजेंद्र प्रसाद अनेक ग्रामीणों ने बताया बाउंड्री के लिए खंड विकास अधिकारी शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक