10 दिन से गायब युवक की बरामदगी के लिए एसएसपी से मिले पाल समाज के लोग


 


सहारनपुर:- 10 जुलाई से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवक को बरामद किए जाने की मांग को लेकर पाल समाज का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर पाल समाज के लोगों ने बताया कि टिंकू पुत्र धीरज कुमार निवासी संतपुर नवादा रोड स्थित विवेक विहार के सामने नमन डेयरी के नाम से दुकान चलाता था। टिंकू 10 जुलाई को अचानक से ग़ायब हो गया था, पुलिस से कई बार युवक को बरामद किए जाने की मांग की जा चुकी है। युवक के नहीं मिलने से उसके परिजन परेशान हैं । मां-बाप बीमार पड़े हुए हैं । युवक को बरामद किया जाए इस दौरान पाल समाज के बहुत से लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- जोगेन्दर कल्याण