प्रयागराज:- सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ स्मृति सांगली में आए आयो रे शुभ दिन का गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अमृत मान अध्यक्ष शिवानी अग्रवाल सचिन शर्मा जैन तथा कोषाध्यक्ष स्तुति अग्रवाल ने वर्ष अपरांत कार्यों एवं आए का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवं पिन लगाकर आगामी सत्र के लिए अध्यक्ष उषा त्रिपाठी सचिव ज्योति अध्यक्ष श्रीवास्तव तथा कोषाध्यक्ष वंदना अग्रवाल को कार्यक्रम सौंपा। पद की शपथ लेने के बाद उषा त्रिपाठी ने अपनी कार्यकारिणी समिति का मंच पर आसानी आसीन किया कार्यक्रम का सुंदर आयोजन एवं सफल संचालन किरण चावला ने किया ।
धन्यवाद ज्ञापन सचिव ज्योति श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर आती व से सदस्य श्रीमती शारदा महेश्वरी को लाइफ़स्टाइल अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया इसकी उनके सम्मान में सुनीता त्रिपाठी रश्मि भ त्रिपाठी रश्मि जुगनू भावना गौड़ श्रुति कपूर ओम स्वेता टंडन ने मां तू कितनी अच्छी है आदि गीत पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया नारायण मीना सिंह शोभा अग्रवाल रचना अग्रवाल अंजू अग्रवाल आदि सदस्यों का प्रमुख योगदान रहा।
रिपोर्टर:- संगीता शर्मा