इटावा में बढ़ रहा है विषखांपरो का आतंक


 


इटावा:- आज सिविल लाइन्स के एक रिहायशी मकान में एक 3.5 फुट लम्बी मॉनिटर लिजर्ड (विष खापर) निकलने से हड़कंप मच गया ।


मकान मालिक ने वन्यजीवों व पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत संस्था ऑर्गनाइजेशन फॉर कंजर्वेशन ऑफ एनवायरनमेंट एंड नेचर (ओशन) के महासचिव व वन्यजीव विशेषज्ञ प्रो0 डॉ आशीष त्रिपाठी को सूचित किया। तब उन्होंने मौके पर पहुँचकर कड़ी मेहनत के बाद उसे सुरक्षित पकड़कर उसके प्राकृतिक वास में ले जाकर छोड़ भी दिया । डॉ त्रिपाठी ने बताया कि यह भारतीय मॉनिटर लिजर्ड जिसे वेरेनस वेन्गालेंसिस के नाम से जाना जाता है। यह एक बिना जहर वाली छिपकली की बड़ी प्रजाति है । जिसके काटने पर बैक्टीरिया का संक्रमण मात्र हो सकता है। लेकिन यह बिल्कुल भी जहरीली नही होती है यह हमे कोई नुकसान भी नही पहुंचा सकती है । भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत यह वन्यजीव अनुसूची प्रथम में दर्ज़ भी है। अतः इसको मारना एवं परेशान करना एक दण्डीय अपराध घोषित है। उन्होंने लोगो से मीडिया के माध्यम से अपील की है कि यदि ये या कोई अन्य वन्यजीव आपको कही दिखाई देता है तो आप हमारी संस्था के हेल्पलाइन नम्बर 8864858513 पर हमें सूचना दे सकते है । हम उन्हें वहां से पकड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ देंगे।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक