जमीन के विवाद में हुई सोनभद्र जैसी बड़ी घटना अलीगढ़ में भी हो सकती है, विभागीय जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण लोग धरने में बैठने को मजबूर


 


इलाकाई भूमाफियाओं पर जबरन जमीन कब्जाने के लिए धमकाने के आरोप


शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण यहाँ कभी भी हो सकती है कोई अप्रिय घटना


कस्बा खैर की पैठ बाजार में चल रहा धरना आज 20वें दिन भी रहा जारी



जानें क्या है पूरा मामला


अलीगढ़ कस्बा खैर पैठ बाजार पर अतिक्रमण को हटाने के दौरान हुए हंगामे के बाद धरने पर बैठे स्थानीय लोगों का 20 वें दिन भी धरना जारी रहा। धरना दे रहे लोगों का कहना है कि पैंठ की इस जमीन को 103 साल पहले जमीदारों से बैनामा कराया था इस पर सिविल कोर्ट का स्टे भी है। हाईकोर्ट में भी रिट पेंडिंग पड़ी है हम लोग सालों से यहां काबिज हैं कुछ भूमाफिया जबरन हमारी जमीन को हड़पना चाहते हैं, हमारी जमीन हमारे बैनामों के आधार पर वापस कराई जाए, धरना दे रहे लोगों का कहना है कि धरने में बैठने के बाद से आज तक हमारे पास कोई भी अधिकारी नहीं आया। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि जिलाधिकारी और डीआईजी धरने पर आएं और उनकी बात सुनें और कागजों के आधार पर कार्रवाई करें। उनका यह भी कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह धरने को अनिश्चितकालीन तक चलाते रहेंगे।


रिपोर्टर:- लक्ष्मन सिह राघव