जसवन्तनगर में कुर्बानी देने के लिए 90हजार रुपयो का बकरा बिका


 


इटावा:- ईद उल जुहा का त्यौहार नज़दीक आने वाला है इस कारण यहाँ के बकरा बाजार में खरीददारी बढ़ गयी है।बुधवार को कुर्बानी के लिए एक बकरा यहाँ 90 हज़ार रु में बिका ।


बकरा खरीदने वाले भोपाल मध्य प्रदेश से आये मो शकील ने बताया कि बकरा तो बहुत जगह मिल सकते थे लेकिन यहाँ के बारे में सुन रखा था कि यहां बकरों की बहुत वैरायटी मिल जाती हैं। घर से जैसा बकरा खरीदने की सोच कर चला था वैसा ही स्वस्थ तंदुरुस्त बकरा यहाँ मिल गया ।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक