मंगलौर में नही बनेगा स्लाटर हॉउस – सरकार के प्रवक्ता ने – कलंकित होने से बची देवभूमि


 


रुड़की:– मंगलौर में बन रहे स्लाटर हॉउस पर सरकार ने रोक लगा दी है आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आदेश के बाद सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने इसकी घोषणा की है।


बता दे कि मंगलौर में काफी समय से एक पशु वधशाला का निर्माण किया जा रहा था इस पशु वधशाला के विरोध में हिन्दू संगठनों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था विश्व हिन्दू परिषद के गोरक्षा विभाग ने इस स्लाटर हॉउस को लेकर एक बड़ा आंदोलन किया था उनके कई कार्यकर्ताओ पर पुलिस के द्वारा मुकदमे भी दर्ज किए जा चुके है।


आज गोरक्षा विभाग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमे उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा आदेश जारी होने के बाद सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने स्लाटर हॉउस नही बनाये जाने की घोषणा की है इससे गोरक्षा विभाग सहित सभी हिन्दू संगठनों में खुशी की लहर है गोरक्षा विभाग के प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के इस फैसले से देवभूमि कलिंकित होने से बच गई हैं।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता