प्रयागराज से सऊदी हज यात्रियों के लिए जल्द ही हवाई सेवा


 


प्रयागराज:- प्रयागराज से सऊदी हज यात्रियों के लिए जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी, हवाई सेवा की एक नई पहल और सोच के लिए अहमदगंज मैदान,निकट डफरिन अस्पताल, शाहगंज, प्रयागराज में मुस्लिम समुदाय के नेता निज्जामुद्दीन,अब्दुल गफ्फार,डॉक्टर असलम इलाहाबादी,नैयर साहब, समेत तमाम लोगों ने प्रयागराज से सऊदी के लिए जल्द ही हवाई सेवा सुरू हो इस पहल के लिए माननीय मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी का शुक्रिया किया और उम्मीद की जल्द ही प्रयागराज से हज के लिए सीधे हवाई सेवा मिलेगी।वही सभी को इस बात की खुसी है की अब लखनऊ और  वाराणसी की जगह प्रयागराज से हवाई सेवा सुरु होगी और लोगो को सहुलियत मीलेगी।वही लोगो न इस बात की भी खुसी जाहिर की अब कौशांबी और आस पास के जगह हज करने वालो को सौगात मिलेगी।


रिपोर्टर:- संगीता शर्मा