इटावा:- थाना चौबिया क्षेत्र के टकपुरा गांव में मेड को लेकर आज खेत पर विवाद हो गया जिसमें मुलायम सिंह बा उसके पुत्र अनुज पुत्रबधू संजू देवी पर परिवारीजनों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें मुलायम सिंह को लाठी-डंडों से पीटने के बाद मरणासन्न स्थिति में छोड़कर भाग गए इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई मारने वाला युवक मृतक मुलायम सिंह का भतीजा है
मृतक के पुत्र अजीत कुमार ने बताया 3 दिन पहले परिवार के ही लोगों से मेड काटने को लेकर विवाद हुआ था तब थाना चौबिया में जाकर पुलिस को एक बार नहीं कई बार सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और थाने से टरकाती रही अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो आज पिता जिंदा होते इससे पहले भी झगड़ा हुआ था तब भी पुलिस ने कार्यवाही नहीं की लगातार लापरवाही व ढिलाई बरतती हुए न तो कोई तहरीर लिखी ना कोई कार्यवाही की पुलिस ने मौके पर जाना भी उचित नहीं समझा जिससे उक्त लोगों के हौसले बुलंद हो गए और आज सुबह जब वह खेत पर काम करने के लिए गए तभी परिवार के लोगों से मेड को लेकर झगड़ा होने के बाद मारपीट हो गई उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया इसमें पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है
अभी कुछ दिनों पूर्व सोनभद्र की घटना हो जाने के बाद भी पुलिस ने कोई सीख नहीं ली जबकि सोनभद्र की घटना हो जाने के बाद शासनादेश ने सख्त निर्देश दिए थे जिससे एक वृद्ध किसान की जान चली गई अगर पुलिस सक्रिय रहती और मौके पर पहुंचती तो घटना होने से बच जाती और वृद्ध किसान को बचाया जा सकता था
रिपोर्टर:-राजेन्द्र कुमार