रुड़की:– बीती शाम हिरासत में लिया गया नफीस नाम का युवक गंगनहर कोतवाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है फरार हुआ युवक नफीस गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव तेलीवाला का रहने वाला है बीती शाम ही चोरी के आरोप में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था जानकारी मिली है कि नफ़ीस नशे का आदि है नशा करने के लिए ही वो चोरी का कार्य करता था।
नफीस के बारे में कुछ सूत्रों का कहना है कि नफीस स्मैक बेचने का अवैध धंधा भी करता है पुलिस उससे पूछताछ कर जानकारी जुटा ही रही थी कि आज सुबह उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और मौका देख पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया नफीस के फरार होने की सूचना फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पुलिस अब नफीस की तलाश कर रही है कोतवाल गंगनहर राजेश शाह ने बताया कि फरार आरोपी नफीस के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता