स्लाटर हॉउस के विरोध में उतरा यह समाज- प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


 


रुड़की:– मंगलौर में बन रहे स्लाटर हॉउस के विरोध में अब त्यागी समाज भी उतर गया है त्यागी समाज की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ASDM रविन्द्र बिष्ट को एक ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में उन्होंने मंगलौर में बन रहे स्लाटर हॉउस को बंद कराने की मांग की है


उनका कहना है कि उत्तराखंड राज्य जिसे देवभूमि कहा जाता है देवभूमि के पवित्र स्थान हरिद्वार जनपद के मंगलौर में राज्य सरकार के द्वारा पशु वधशाला का लाइसेंस जारी किया गया है जिसका निर्माण लगातार चल रहा है उस पशु वधशाला में भारी मात्रा में पशु कटान किया जाएगा जिसके कारण आसपास क्षेत्र का भूजल प्रदूषित हो जाएगा जिससे लोगो के स्वास्थ को भारी नुकसान होने का खतरा बन जायेगा त्यागी समाज की ओर से जल्द से जल्द से इस स्लाटर हॉउस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता