तहसीलदार ने कराया वृक्षारोपण की भूमि को कब्जा मुक्त


 


इटावा:- बसरेहर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम जेत पुर तोताराम में वृक्षारोपण की जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा उगाई पर देने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला अधिकारी अधिकारियों को दी थी जिसे संज्ञान में लेते हुए इटावा सदर तहसीलदार ने मौके पर जाकर जगह का मुआयना किया तो वहां देखा पौधारोपण की जमीन के कुछ हिस्से में धान की पौध सुबह रखी है और जमीन पर कोई वृक्षारोपण नहीं उन्होंने तत्काल आदेश देते हुए साथ में आए लेखपालो की टीम से कहा इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।और जमीन पर 3 दिन के अंदर वृक्षारोपण किया जाए। वही ग्राम प्रधान में शिकायत करते हुए कहा बीच गांव की घनी आबादी में बने अंबेडकर पार्क को ग्रामीणों ने घेर रखा है और उस पर कब्जा बनाए हुए जिस पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पूरे पार्क की जमीन को खाली कराया और लेखपाल से कहा इस पार की पूरी सेमेस्टर जगह को कब्जे में लेकर प्रधान द्वारा बाउंड्री का निर्माण कराएं जिससे यहां दोबारा कोई कब्जा ना कर पाए।


रिपोर्टर:-राजेन्द्र कुमार