12 लाख की अवैध शराब


 


शामली:- शामली जनपद की आदर्शमण्डी पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है...पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लायी जा रही अवैध शराब पकड़ी है...पकड़ी गई शराब की कीमत 12 लाख रुपए है...10 टायर ट्रक में 200 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरकर शामली से होते हुए यूपी में लायी जा रही थी...झिंझाना पुलिस ने साथ ही दो आरोपी तस्करों को भी मौके से गिरफ्तार किया है...फ़िलहाल पुलिस ने दोनो आरोपियो को जेल भेज दिया है...और तस्करी कर लायी जा रही अवैध शराब को जप्त कर लिया है।


दरअसल मामला आदर्शमण्डी थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे का है...जहाँ पर पुलिस को मुखबिर से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली थी...जिस पर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया...उसी के तहत पुलिस ने हरियाण के करनाल बॉर्डर की ओर से आ रहे ट्रक को रोक लिया...जब पुलिस ने ट्रक को चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ...साथ ही पुलिस ने ट्रक सवार दो शराब तस्करों को भी मौके से पकड़ लिया और थाने ले आए...पकड़े गए दोनो शराब तस्कर हरियाणा राज्य के निवासी है...जो पिछले काफी समय से अवैध शराब तस्करी का धंधा करते आ रहे है...जिन्हें आज पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया है...पकड़ी गई शराब की कीमत 12 लाख रुपए है...फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...और बरामद शराब को जप्त कर थाने ले आये है...पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है...कि आखिर अवैध शराब की यह बड़ी खेप कहा ले जाई जानी थी और इसका प्रयोग कहा किया जाना था।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक