आगरा पुरातत्व विभाग की टीम आएगी और करेगी जाँच


 


इटावा:- बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम निजामपुर निवासी विजय बहादुर के खेत मे मिले चांदी के सिक्कों को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो सप्ताह पहले खेत की मिट्टी में चांदी के सिक्के मिलने से इलाके में खलबली मची हुई है।


लोग मिट्टी में सिक्का ढूढने लगे। कुल कितने सिक्के मिले हैं। यह कोई नहीं जानता है, लेकिन चर्चा है कि लोगों द्वारा सिक्के तलाशी के दौरान लोगों ने ही करीब 50 से 100 सिक्के पाए थे। 


लेकिन खेत मालिक विजय बहादुर के भाई मिट्ठन लाल ने बताया कि 25 जुलाई को खेत में उनके भाई कुछ कार्य कर रहे थे उसी दौरान गांव के नरेंद्र कुमार खेत से मिट्टी की खुदाई करने लगा उसी दौरान 25 चांदी के सिक्के मिले थे। लेकिन इससे पहले नरेंद्र ने रात के अंधेरे में खेत की खुदाई की और खेत मेंसे एक कांच के कन्टर में रखे 20-25  चांदी के सिक्के खेत से खुदाई करके निकलने की बात कही। 


बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि मामले की तहकीकात व जांच की जा रही है। खेत मे सिक्के तो मिले हैं पर किसको कितने मिले ये जांच का विषय है इसके अलावा बरिष्ट अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई है। उक्त खेत पर निगरानी रखने को निर्देशित किया गया है और जसवंतनगर तहसीलदार रामानुज ने मौका मुआयना भी किया है। वहीं पुरातत्व विभाग को भी सूचना दे दी गई है। सम्भावना जताई जा रही है पुरातत्व विभाग की ओर से जल्द ही कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जांच के बाद अगर जरूरत पड़ी तो खेत की खुदाई भी की जा सकती है। खेत से मिले हुए सिक्के 1862 से 1919 के बीच के है।  पुरातत्व विभाग की टीम के पहुंचने तक खेत निगरानी पुलिस बल द्वारा रखी जायेगी जिससे खेत मे खजाने को कोई अन्य न खोद सके।


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक