अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत – पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा – जांच में जुटी पुलिस


 


रुड़की:– भगवानपुर थाना क्षेत्र के रायपुर में कत्था फैक्ट्री के पास अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है युवक कौन है इसका अभी तक कुछ पता नही चल पाया है पुलिस अब उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटा रही है।


आज करीब दो बजे भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर स्थित कत्था फैक्ट्री के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास के लोगो से उसके बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन युवक के बारे में कुछ पता नही चल पाया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया है अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई कि युवक का शव यहां कैसे पहुंचा या फिर किसी ने हत्या कर शव को यहाँ डाला है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता