बरेली:- विकास खण्ड मीरगंज के सभागार में लगभग डेढ़ सौ परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला बालिका सुरक्षा कवच कार्यक्रम पर तथा क्यूआर कोड दीक्षा एप से सम्बंधित थी। ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी मीरगंज राजेश चंद्र ने बालिका सुरक्षा पर अपने विचार रखते हुए कहा कि बालिकायें आज के माहौल में अपने को सुरक्षित महसूस नहीं करती, इसलिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा कि किसी भी प्रकार से उनको यह महसूस न हो कि उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। विद्यालयों में बालिकाएं समूह के रूप में आएं तथा जाएं। क्षेत्राधिकारी पुलिस मीरगंज रामानंद राय ने विभिन्न डायल नंबर बता कर बालिका सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि जब भी जरूरत हो पुलिस के समक्ष हाजिर होगी, लेकिन विद्यालय में बालिकाओं के मध्य किसी भी प्रकार से असुरक्षित विचार न बन पाए एवं कॉन्फिडेंस पैदा करें।ये बालिकाएं साहस की प्रतिमूर्ति हैं इनका आत्मविश्वास जगाने में हम सब को प्रयास करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी मीरगंज शेर सिंह ने दोनों अधिकारियों का ब्लॉक सभागार में भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व इंचार्ज खंड विकास अधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए मील का पत्थर साबित होते हैं। क्यूआर कोड से भी संबंधित दीक्षा एप को लेकर कार्यशाला में प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षक देवेंद्र कुमार ने कहा कि क्यूआर कोड को स्कैन करने पर हम विभिन्न रुचिकर गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न विषयों के पाठों का विस्तार अच्छी प्रकार से कर सकते हैं। उन्होंने विकास खण्ड मीरगंज के समस्त अध्यापकों को क्यूआर से स्कैन करने पर शिक्षण कार्य कराने हेतु जोर दिया। दीक्षा एप और प्रदेश स्तर पर प्रशंसनीय कार्य करने हेतु एसडीएम सी ओ पुलिस खंड शिक्षा अधिकारी तथा वरिष्ठ एबीआरसी द्वारा विशाल सभागार में देवेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर फूल मालाओं के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन तथा संयोजन वरिष्ठ एबीआरसी तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा की कवच अभियान अब पूरे साल चलाया जाएगा। जिसकी हर महीने रिपोर्ट प्रशासन के माध्यम से शासन स्तर को जाएगी। कवच अभियान कार्यक्रम टीम के सदस्य अनिल कुमार द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर राजेश कुमार जेपी तिवारी देवेंद्र कुमार अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे लाल बहादुर गंगवार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उपजिलाधिकारी मीरगंज द्वारा सभी शिक्षकों को कवच कार्यक्रम के अनुपालन एवं सफलता हेतु शपथ भी दिलवाई गई।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा