इटावा:- वैहावा चौपला रोड पर भूठा समथर गांव के पास हुई टक्कर, बाइक सवार शिवराज पुत्र रघुराज पत्नी की दवा विधूना औरेया से लेकर अपने गांव जीर जसराना फिरोजाबाद जा रहा था तभी चौपला कि तरफ से आ रही कार कि आमने-सामने टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए।
थाना ऊसराहार पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस मौके पहुंच कर घायल दोनों पति-पत्नी को आपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले गई।
रिपोर्टर:- सुबोध पाठक