रुड़की:- मंगलौर कोतवाली अंतर्गत पिछले कई माह में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों ताबड़तोड़ घटनाओं से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ग्रामीणों ने मंगलौर सीओ दफ्तर का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
मंगलौर में सीओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसान
मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जल्द खुलासे के लिए व ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग का एस पी देहात को सौंपा गया। एसपीदेहात ने जल्द सभी खुलासे व गश्त बढ़ाने के आदेश मातहतों को दिए है।
मंगलौर कोतवाली अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ रहे अपराध को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन का गुस्सा फूट पड़ा और किसान भारी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर सीओ दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। किसान नेता संजय चौधरी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिसिंग नाम की कोई चीज़ नही है चोर और बदमाश लगातर अपने मंसूबो में कामयाब हो रहे है बदमाशो के डर से किसानों ने शाम के समय घर से निकलना भी बन्द कर दिया है। कच्छा बनियान गिरोह के द्वारा हालिया में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यही नही ग्रामीणों से लूटपाट के बाद जमकर मार पिटाई भी गयी थी। घायल अब भी उपचाराधीन है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में बदमाशो की दहशत बढ़ती जा रही है।
किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर एसपी देहात नवनीत सिंह भी सीओ दफ्तर पहुंच गए । किसानों के बीच पहुंच कर एसपी देहात ने बारिश के मौसम को देखते हुए सीओ दफ्तर में किसानों को वार्ता के लिए बुला लिया। भारतीय किसान यूनियन नेता संजय चौधरी ने एसपी देहात से ग्रामीण क्षेत्रो में पुलिस गश्त बढ़ाने ग्रामीण क्षेत्रो में खास कर घटनाओं वाले क्षेत्र में पुलिस मुस्तैद रहने की मांग की है। मौके पर मौजूद किसानों ने सीपीयु पर भी नाराज़गी जाहिर की।
एसपी देहात नवनीत सिंह ने किसानों के साथ वार्ता कर 10 दिन के भीतर बढ़ी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए किसानों को आश्वासन दिया गया। एसपी देहात नवनीत सिंह ने सीओ मंगलौर और कोतवाल को दिन व रात्रि में गश्त बढ़ाने का आदेश दिया साथ ही जल्द खुलासे के आदेश दिए है ।
किसानों में विजय शास्त्री जिला अध्यक्ष , ओम प्रकाश नेता जी, सुकर्मपाल , रोहित चोधरी, अशोक जट राणा, बबलू , जनवीर , देवपाल सिंह , अरुण कुमार , अरविंद राठी , राजकुमार , सचिन कुमार , सतवीर सिंह , सुबोध नेता जी, आदि मोजूद रहे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता