ड्रग कंट्रोल विभाग का मेडिकल स्टोर पर छापा – नकली दवाइयों के लिए सैम्पल – मेडिकल स्टोर स्वामियों में मचा हड़कंप


 


रुड़की:– रामपुर चुंगी स्थित किंग मेडिकल स्टोर पर ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने आज छापा मारकर नकली दवाइयों के तीन सैम्पल लिए है अब इन सैम्पल को लैब में भेजा जाएगा लैब की रिपोर्ट आने के बाद ड्रग कंट्रोल विभाग आगे की कार्यवाही करेगा फिलहाल ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज नही किया है लेकिन स्टोर से किसी भी तरह की बिक्री पर रोक लगा दी है। 


जानकारी मिली है कि ड्रग विभाग की टीम आज दोपहर ही मेडिकल स्टोर पर पहुंच गई थी और देर रात तक जांच पड़ताल करती रही ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने कई घंटे तक मेडिकल स्टोर और गोदाम की जांच की और तीन तरह की संदिग्ध दवाई बरामद की जिनका उन्होंने सैम्पल ले लिया है ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम की गुपचुप की गई छापेमारी पर अब सवाल उठने लगे है क्योंकि आज उनके साथ इस छापेमारी में पुलिस की टीम शामिल नही थी ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम की पिछली कई छापेमारी को देखा जाए तो लगभग सभी मे उनके साथ पुलिस की एक टीम शामिल रही है आज की छापेमारी पूरी तरह से गुपचुप तरीके से की गई है पुलिस की टीम साथ नही होने से यह भी लगता है कि आज की छापेमारी सिर्फ दिखावे के लिए ही हो सकती है या फिर कुछ और हासिल करने के लिए हो सकती है क्योंकि गुपचुप तरीके से की गई आज की कार्यवाही में किसी को जरा भी भनक तक लगने नही दी गई। 


बात करते है मेडिकल स्टोर स्वामी की तो मेडिकल स्टोर कारोबार से जुड़े कुछ सूत्र बताते है कि इस मेडिकल स्टोर से जुड़े लोग नकली और नशीली दवाइयों के बड़े माफिया है और लंबे समय से इस कारोबार से जुड़े है सूत्र बताते है ड्रग कंट्रोल विभाग से इनकी अच्छी साठगांठ रहती है इसीलिए यह अब तक कानून की पकड़ में नही आये है ड्रग विभाग के द्वारा की गई गुपचुप तरीके से की गई आज की कार्यवाही इस बात की पुष्टि करती नजर आती है आज की कार्यवाही में देहरादून ड्रग कंट्रोल विभाग के निरीक्षक नीरज सिंह और हरिद्वार ड्रग निरीक्षक शामिल रहे है।



रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता