रुड़की:- भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गौरव गोयल में अपना अड़तीसवां जन्मदिन अनाथ बच्चों, मानसिक विक्षिप्त लोगों तथा गौशाला में गौसेवा के रूप में मनाया।इस दौरान उन्होंने अनाथ बच्चों तथा विक्षिप्त लोगों के साथ कुछ समय बिताया तथा उनकी जीवन शैली को जाना।उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर फल, बिस्कुट,चॉकलेट आदि अनेक चीजें उन्हें भेंट की तथा इन बेसहारों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन देते हुए कहा कि ऐसे लोग भी हमारे समाज का विभिन्न हिस्सा है तथा इन्हें भी अच्छा जीवन व्यतीत करने का पूरा अधिकार है,इसलिए इन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इस अवसर पर शिवम शर्मा,अनूप शर्मा,योगेश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता