रुड़की:- योग गुरु बाबा रामदेव के करीबी और पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को शुक्रवार दोपहर हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें हायर सेंटर एम्स में रैफर कर दिया गया। शुरू में ये जानकारी सामने आई थी कि उन्हें हृदय घात हुआ है लेकिन असल में उनको फूड प्वाजनिंग हुई थी। उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। हालांकि अभी उनका इलाज चल रहा है।
पतंजलि की सारा कामकाज संभालने वाले आचार्य बालकृष्ण की तबीयत शुक्रवार दोपहर खाने के बाद अचानक तबीयत बिगउ गई। चक्कर आने के बाद उन्हें हरिद्वार के भूमानिकेतन अस्पताल लाया गया, यहां उनका इलाज दो घंटे चला। भूमा निकेतन अस्पताल के प्रमुख राजेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्हें फूड प्वायजनिंग हुई थी। हमारे यहां उनका इलाज किया गया और स्टेबल होने के बाद उनको एम्स में रैफर कर दिया गया।
वहीं पतंजलि योगपीठ के स्पोक्स पर्सन एसके तिजारावाला ने बताया कि आचार्य बाल कृष्ण को हार्ट अटैक नहीं बल्कि फूड प्वायजनिंग हुई है। हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। लेकिन पतंजििल सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता