रूड़की:– रोट्रैक्ट क्लब रूड़की ने जादूगर रोड स्थित 100 फ़ीट का एक फुटपाथ गोद लिया है और आज इस फुटपाथ पर क्लब के द्वारा 50 फलदार पौधे भी लगाए गए है ख़ास बात यह है की इन पौधो की देखभाल भी रोट्रैक्ट क्लब के सदस्य ही करेंगे यानी क्लब सिर्फ पौधे लगाने तक सिमित नहीं रहेगा बल्कि नियमित रूप से पौधो में पानी देने से लेकर हर तरह से पूरी देखभाल क्लब के सदस्य ही करेंगे।
क्लब के सचिव विपुल मदान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा क्लब काफी दिनों से शहर में इस तरह के कार्य करता रहता है शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है इस पर रोकथाम लगाई जा सके और शहर हरा भरा रहे इसीलिए हमे ऐसी किसी जगह की तलाश थी जहां हम काफी पौधे लगाकर उनकी देखभाल कर सके हम जगह की तलाश कर रहे थे लेकिन कोई इस तरह की जगह नही मिल पाई थी शहर विधायक प्रदीप बत्रा से जब हमने यह समस्या बताई तो उन्होंने हमें जादूगर रोड से लेकर चर्च तक पौधे लगाने का सुझाव दिया जिसके बाद आज क्लब के काफी सदस्य इकट्ठा हुए और फुटपाथ की सफाई करके 50 पौधे लगाने का कार्य शुरू किया हमारी यह मुहिम यहीं नही रुकेगी हम शहर को हरा भरा रखने के लिए आगे भी ऐसे कार्य कर सकते है इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष आकाश जैन,सचिव विपुल मदान, तुषार दुआ,माणिक्य,नरेंद्र त्यागी,जगन दुआ,शिवम यादव,शिवम ठाकुर आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता