जल संरक्षण उत्सव में सुरभि राजावत एवँ अनुराग बने उप्र जल दूत 2019



इटावा:- विगत रविवार को मिक्स राईज़र ग्रुप के द्वारा इटावा क्लब में जल संरक्षण उत्सव एवँ बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों युवा एवँ गणमान्य लोग उपस्थित रहेl


कार्यक्रम का प्रारंभ माँ शारदे की वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि प्रिंस गुप्ता, मुंबई के एक्टर आमिर सिद्दीकी, लकी डांसर, संस्थापक संजय आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl कार्यक्रम के प्रारंभ में बैडमिंटन चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें फाइनल में अनुराग यादव ने दिव्याशू को एवँ शैलेश ने प्रिंस कुमार को सीधे सेटों में हराकर खिताब जीताl कार्यक्रम में जल संरक्षण भाषण प्रतियोगिताओं भी आयोजित की गई जिसमें राधिका शर्मा प्रथम एवं अर्जुन प्रकाश द्वितीय रहे साथ ही डांस चैंपियनशिप जूनियर में श्रध्दा,आस्था,आशीता प्रथम सीनियर में एंजिल सिंह प्रथम,सुरभि द्वितीय, अंचला तृतीय रहीl


कार्यक्रम में जल संरक्षण सेमिनार भी आयोजित की गई जिसमें एक्सपर्ट के रूप में प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. उमेश यादव, पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आशीष त्रिपाठी, शिक्षक आनंद मित्तल व अरुण गुप्ता ने जल बचाओ अपना कल बचाओ विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।


जल संरक्षण उत्सव में इटावा जनपद के पर्यावरणविद डॉ. आशीष त्रिपाठी एवँ शिक्षक आनंद मित्तल को विशेष जल दूत सम्मान 2019 प्रदान किया गया l कार्यक्रम के अंत में मिस्टर एवँ मिस वाटर लिगेट 2019 आयोजित किया गया जिसमे अनुराग यादव मिस्टर वॉटर लिगेट 2019, ओवेज़ ख़ान फ़र्स्ट रनरअप,अभिषेक सेकेंंड रनरअप सुरभि राजावत मिस वॉटर लिगेट सृष्टि मिश्रा फ़र्स्ट रनरअप, सेजल चन्द्रा सेकेन्ड रनरअप रहेl


कार्यक्रम में जल संरक्षण विशेष पुरूस्कार मोहम्मद आकिब, प्रशांत को दिया गयाl ग्रुप के डायरेक्टर सत्यम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र एक्टर आमिर सिद्दीकी, टिक टॉक स्टार लकी डांसर व उत्तराखंड से आई मिस ईको इंटरनेशनल अनु चौधरी रही। कार्यक्रम के अन्त में डायरेक्टर सत्यम कुलश्रेष्ठ ने संपूर्ण इटावा प्रशासन, का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मिस्टर यू पी उज्ज्वल कुशवाहा, मिस यू पी तान्या गुप्ता, मिस्टर वेस्ट यू.पी अमन मिश्रा, नृत्य विशेषज्ञ प्रशांत यादव, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, आर्ट डाइरेक्टर हिमांशु, असित कुलश्रेष्ठ, सन्नी, सागर, शुभांकर, अनुज, अनुराग, आशीष, अमन शर्मा,आदि उपस्थित रहेl


रिपोर्टर:- डॉ0 आशीष त्रिपाठी