जल्द हो भूमाफियाओं और चकबन्दी अधिकारियों की गिरफ्तारी-सीबीआई को सौंपी जाए मामले की जांच……….


 


रूड़की:- किसान मजदूर संगठन सोसाइटी की बैठक राजेंद्र नगर स्थित सोसायटी के केंद्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र चौधरी के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई तेज की जाएगी।और जमीनों को खुर्द खुर्द किये जाना तथा धोखाधड़ी एवं जालसाजी के मामले में चकबंदी अधिकारियों एवं भू माफियाओं के विरुद्ध एसआईटी की जांच के बाद दर्ज एफआइआर में नामजद अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।तथा विवेचना सीबीआई से कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संगठन का प्रतिनिधिमंडल मिलकर वार्ता करेगा साथ ही मामला सीबीआई को सुपुर्द किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से करेगा तथा विलंब गन्ना मूल्य भुगतान के लिए किसानों को ब्याज दिलाए जाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की जायेगी।


बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 15 जुलाई 2019 को संगठन ने एसडीएम रुड़की के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर चकबंदी अधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि को खुर्द -बुर्द किए जाने तथा भूमाफिया से मिलकर चकबंदी अधिकारियों द्वारा अवैध कराए जाने का विषय ज्ञापन में उठाया है तथा चकबंदी अधिकारियों एवं भू माफियाओं के गठजोड़ के कारण किसानों को अनावश्यक रूप से मुकदमे में फंसाने की शिकायत के विषय में ज्ञापन में वर्णित किया गया था। तथा किसानों को विलंब भुगतान का ब्याज दिलाए जाने की मांग भी की गई थी उक्त ज्ञापन के संदर्भ में मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा संगठन को पत्र भेजकर अवगत कराया गया है कि कार्यवाही हेतु राजस्व परिषद को मामला प्रेषित कर दिया गया है।


हाल ही में संगठन द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को भी सात सूत्रीय मांगपत्र सौंपकर चीनी मिलों की व्यवस्था ठीक कराने की मांग भी की गई है ताकि किसानों को गन्ना तुलाने में कोई असुविधा ना हो तथा गन्ना सर्वे भी मौके पर जाकर करने के लिए संगठन की मांग पर मौके पर अधिकारी जाकर गन्ना सर्वे कर रहे हैं। और यदि किसी किसान का मौके पर सर्वे ना हो तो उसकी शिकायत तत्काल की जाए तथा संगठन को भी अवगत कराया जाए ताकि उक्त मामले में कार्रवाई की जा सके।


यह जानकारी बैठक में वक्ताओं दी साथ ही नामजद अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के संबंध में क्षेत्र का कोई किसान या कोई संगठन यदि आंदोलन करेगा तो संगठन उसका सहयोग करने पर विचार करेगा और बैठक में भ्रष्टाचार के विरुद्ध संगठन द्वारा लड़ी जा रही है लड़ाई में लोगो एवं संगठन से सहयोग करने का आह्वान किया गया।


बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पाल चन्द्र सैनी,राष्ट्रीय प्रवक्ता महक सिंह सैनी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी सेठपाल व जिला महामंत्री ब्रहम सिंह धीमान, प्रदेश संयोजक समिति सदस्य सुबोध शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर बाल चंद सैनी, वरिष्ठ नेता वीर सिंह, राजेंद्र कुमार, मोहन सैनी,आदि सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता