इटावा:- आज कचहरी परिसर में विभिन्न जगहों पर उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा के द्वारा न्यायालय परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा नूतन कुमारी ने उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि आज हमारे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन विभाग इटावा के सहयोग से पूरे जनपद में लगभग 1178 पौधे रोपित किये गये जिनमे 240 से अधिक पौधे हमारे यहाँ ही न्यायालय परिसर में लगाये गये । जिनमे अशोक, नीम, बहेड़ा आदि पौधे प्रमुख रूप से लगाये गये है हम सभी चाहते है कि हमारा न्यायालय परिसर ऐसे हमेशा हरा भरा रहे व आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम से हम सभी आम जनता में एक संदेश देना चाहते है कि, धरती पर ये वृक्ष ही हमारे सबसे अच्छे मित्र भी है आने वाली पर्यावरण परिस्थितियों को देखते हुये हो सके तो हम सबको हर दिन ही वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में दिलीप सिंह यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश इटावा ने कहा कि,हमे सिर्फ पौधे लगाना ही नही है बल्कि, हम सबको मिलकर इन्हें अब अच्छी देखरेख में बड़ा भी करना है क्यों कि ये प्रकृति के आभूषण है, हमारी धरती का श्रंगार है साथ ही हमारी प्राणवायु के मुख्य स्रोत भी है । कार्यक्रम में जिलाधिकारी जे बी सिंह ,एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा ,विवेक त्रिपाठी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हुसैन अहमद अंसारी विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट, अवधेश कुमार विशेष न्यायाधीश डी ए ए एक्ट,मोहम्मद कमरुज्जमा खान विशेष न्यायाधीश ई सी एक्ट,नीरज गौतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एनडीपीएस ,डॉ विजय कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राम प्रताप सिंह राना अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, दिनेश कुमार चौरसिया अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, राहुल आनंद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, काशी प्रसाद सिंह यादव एफ टी सी, डॉ मोहम्मद इलियास जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पौधरोपण किया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बार एसोसिएशन ऑफ इटावा के अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह गौर व महामंत्री साकेत शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी व अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे । वन विभाग के प्रभागीय निदेशक सत्यपाल सिंह की देखरेख में पौधरोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ एवं उनका समस्त स्टाफ भी वहाँ मौजूद रहा।
रिपोर्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी