केन्द्रीय मन्त्री सन्तोष गंगवार ने बी एस ए से कहा, शिक्षकों के पदस्थापन लेटर जारी करें 


 


बरेली:- अंग्रेजी मीडियम प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रकरण पर केंद्रीय मंत्री ने दिखाई रुचि उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी तथा बीएसए को पत्र लिखकर सशर्त पदस्थापन पत्र देने की बात कही केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से प्रभावित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार आज उनके ट्रस्ट स्थित कार्यालय पर मिले और 6 अध्यापकों के साथ हो रहे अन्याय की बात कहीं, उन्होंने तुरंत पुराने पत्र का हवाला देते हुए बीएसए को लेटर लिखा और फोन से वार्ता की। उधर बीएसए कार्यालय में डायट प्राचार्य शशी देवी शर्मा तथा बीएसए तनूजा त्रिपाठी भी अपने कार्यालय सहायकों के साथ इस मुद्दे को लेकर बैठी और विचार-विमर्श किया। दोनों अधिकारियों ने लाल बहादुर गंगवार को पूरी तरह आश्वस्त किया की शिक्षकों का अहित किसी भी प्रकार से नहीं किया जाएगा। शीघ्र ही विधिक राय लेकर पदस्थापन लेटर जारी कर दिया जाएगा और अंग्रेजी विद्यालयों में उनकी तैनाती कर दी जाएगी ज्ञात हो इस प्रकरण पर लाल बहादुर गंगवार जिला अधिकारी बरेली अपर आयुक्त बरेली मंडल बरेली सहित विभिन्न अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत बड़ी दमदारी के साथ रख चुके हैं उसी का परिणाम है कि  इतनी जल्दी दोनों अधिकारियों ने एक साथ बैठ कर सहमति बनाई दोनों अधिकारियों की सहमति से प्रभावित शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी,अब संभवतः एक-दो दिन में पदस्थापन पत्र जारी हो जाएंगे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा