बदायूं/उझानी:- जिला बदायूं में दुष्कर्म की शर्मसार घटनाओं का सिलसिला थमता हुआ नजर नही आ रहा है। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को खेत से लौट रही एक नाबालिग के साथ का तीन युवकों हैवानियत को अंजाम दिया। घटना के दौरान वहां से गुजरने वाले जब एक युवक ने विरोध जताया तो उसको वही बांधकर बेल्टों से पीटा गया। आरोपियों ने युवती के साथ भी जमकर मारपीट की, दोनों के शरीर पर गहरे लाल निशान हैं। फिलहाल किशोरी का मेडिकल नही करवाया गया है।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में पिछले 12 दिनों में दुष्कर्म के तीन मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को एक गाँव में 14 वर्षीय युवती अपने खेत पर गई थी। करीबन 2 बजे तीन युवकों ने उसे खेत में पकड़ लिया। युवती का आरोप है कि तीन युवकों ने बारी बारी से उसके साथ बलात्कार किया। गाँव के पास से एक किशोर ने खेत से युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी तो वो मौके पर पहुँच गया। इस दौरान दबंगों ने युवक को वहीं दबोचकर बेल्टों से मार लगा दी। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से भाग गए।
रिपोर्टर:- अयाज़ अंसारी