शाहजहांपुर:- उत्तर प्रदेश में आज भी पुलिस विभाग में ऐसे ऐसे अधिकारी मौजूद हैँ|जो पुलिस का कर्त्यव निभाते हुए अपनी एक अलग पहचान का परिचय दिया है|आपको बतादें कि जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंधौली में तैनात एसएचओ इंद्रजीत सिंह भदौरिया ने एक सराहनीय कार्य कर छत विछिप्त महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर पब्लिक के प्रति चर्चा का विषय बनें हुए हैं।
मामला थाना कोतवाली सिंधौली का है|जहाँ एक महिला निवासी जिला गौंडा के गाँव ललकपुरवा थाना खरगूपुर की निवासी थी जोकि एक साल से गायब थी और यह औरत अर्द्ध विछिप्त लग रही थी जिसको थाना अध्यक्ष सिंधौली ने गस्त के दौरान सुबह लगभग दो बजे सिंधौली पुवायां के वार्डर कोरोंकुइयाँ के पास उक्त महिला से पूँछ तांछ कि जिसने अपना पता गाँव ललकपुरवा थाना खरगू पुर बताया जिसके आधार पर थाना अध्यक्ष सिंधौली ने थाना खरगूपुर के थाना अध्यक्ष से उक्त महिला के बताये पते के अनुसार उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर इंसानियत का एक सराहनीय कार्य किया है|जिसकी जितनी प्रसंसा की जाए वाह कम है।
रिपोर्टर:- उदित शर्मा