प्रयागराज:- करेली मीटिंग का संचालन चाँद मिया (अध्यक्ष शान्ति सुरक्षा समिति) की अगवाई में हुई। सिटी मजिस्ट्रेट: रजनीश कुमार मिश्र, सीईओ प्रथम: उमेश कुमार शर्मा,थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह, नगर निगम ज़ोनल अधिकारी:मदन यादव, विधुत विभाग जेई:,गौतम जी, अरुण निषाद, अभय जीउपस्थित रहे, जल कल विभाग नदारद रहा, मीटिंग बुलाने का उद्देश्य आने वाला पर्व ईदुलजुहा (बक़रीद) और सावन माह का आखरी सोमवार को मद्देनजर रख कर मीटिंग में कुर्बानी के जानवरों का गोश्त तै रूट से ही ले जाया जाए साफ सफाई, विद्युत वेवस्था,पानी की वेवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि क्षेत्र में शान्ति वेवस्था बानी रही और कही भी कोई घटनाएं न घाटे और मीटिंग में उपस्थित लोगों को upcop ई_ fir की जानकारियां दी गई और लोगो को पंपलेट बाटा गया।
मीटिंग में उपस्थित तमाम उलेमा इकराम विभिन्न मदरसों और मस्जिदों के इमाम,सम्मानित पार्षद,नागरिक,जिला अपराध,सिविल डिफेंस,अन्य संस्था के लोगों की के साथ कोतवाली करेली के विभिन थाना क्षेत्रों के चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।
रिपोर्टर:- संगीता शर्मा