लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार


 


इटावा/जसवंतनगर:- कस्बा क्षेत्र में रहने वाली एक विधवा महिला ने प्रार्थना दिया है कि में अपनी दो पुत्री व एक पुत्र के साथ कस्बे में रहती हूं दिनाँक13/08/2019को अपनेघर की छत पर अपने वच्चों के साथ सो रही थी तभी रात्री में लगभग2वजे मेरे छत पर गाँव रुकनपुर हाल निवासी मोहल्ला अहीर टोला  का रहने रहने वाला युवक राहुल पुत्र महेश चन्द्र आ गया व मेरी19वर्षीय पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया पुत्री के चिल्लाने पर मेरी आँख खुल गई मेरे जागने पर उक्त युवक छत से भाग गया व शोर शराबा होने पर मोहल्ले के आसपास के लोग जाग गए और युवक की काफी खोजवीनकी नहीं मिला उक्त युवक मेरी पुत्री को गलत नजरों से देखता है और दोस्ती करने के लिए नाजायज दवाव वनाते हुए धमकियां देता है प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने वताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है उपनिरीक्षक चिन्तन कौशिक ने उक्त युबक को NH2 पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है और उक्त युवक राहुल के खिलाफआईपीसी की धारा354(क)506में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया


रिपोर्टर:- सुबोध पाठक