मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार चेयरमैन आकाश वर्मा ने दिया सफाई ब्यवस्था पर ध्यान


 


बदायूं:- संपूर्ण नगर दातागंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नगर के मंदिरों को तरह तरह से सजाया गया। भूतेश्वर नाथ मंदिर को डालचंद्र गुप्ता (डवलू), प्रेमचंद्र गुप्ता (कल्लू), निर्दोष शर्मा, मुकेश वर्मा, मनोज वर्मा, राजकुमार वर्मा, अनिल वर्मा, राकेश गुप्ता, गोपेश्वर गुप्ता, राजन गुप्ता, रामजी गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, पिन्कू सक्सेना, आदि लोगों ने सजाया। बनखंडी नाथ मंदिर को अशोक वर्मा, सुबोध गुप्ता, नितिन गुप्ता, अजेन्द्र वर्मा, मोनू वर्मा, सुमित वर्मा, (अक्कूं), संगम वर्मा, सुनील वर्मा, अनुज वर्मा, गुड्डू गुप्ता, अजीत बर्मा, सुजीत वर्मा, अभिषेक गुप्ता आदि लोगों ने सजाया। बुध बाजार शिव मंदिर को ज्वाला प्रसाद ठेकेदार, बाबू ठेकेदार, अमर गुप्ता, साधु राम गुप्ता, संजू गुप्ता, अमित गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राजू गुप्ता, ओमेंद्र गुप्ता, ठाकुर भोले सिंह, धर्मेंद्र देवल, सुधीर गुप्ता, बृजेश गुप्ता राजकुमार गुप्ता संजू गुप्ता, सोनू गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुरेंद्र यादव, जुगेन्द्र यादव, आदि लोगों ने सजाया। कांसपुर रोड के मंदिरों को पं.पप्पू शंखधार, प्रेमचंद्र गुप्ता (आढ़ती), रामू पाठक, मोनू गुप्ता, राम अवतार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, आर्येन्द्र गुप्ता, सोनू गुप्ता, सचिन गुप्ता, राजा गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता  (आढ़ती), भिखारी लाल, सर्वेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, पंकज गुप्ता, आदि लोगों ने सजाया। श्याम धर्मशाला मंदिर को कहें तो दातागंज के दानवीर भगवान दास गुप्ता (सर्राफ), पूर्व चेयरमैन राजीव गुप्ता, अवनीश गुप्ता, आदि स्वंम संपूर्ण परिवार ने सजाया। मोहल्ला परा स्थित मंदिर को विजय कुमार सिंह उर्फ़ पालू भैया, ठाकुर सोनू सिंह, तेजपाल सागर, आदि लोगों ने सजाया। अस्तल मंदिर जो बाबा देवादास जी महाराज के नाम से बहुत दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। इस मन्दिर को महन्त राजेन्द्राचार्य, बाबा सतानन्द, प्रदीप शर्मा, प्रदीप गुप्ता, रामनिवास गुप्ता आदि मन्दिर की पूरी कमेटी के सहयोग से सजाया गया। पंजाबी मंदिर को महेश गुप्ता (भगत जी) नन्हे लाल, गीतांजलि सक्सेना, पिंकी गुप्ता, ओम हरी गुप्ता (ओम एजेंसी वाले), आदि लोगों ने पूरे मोहल्ले के सहयोग से सजाया। वहीं मोहल्ला अरेला स्थित दुर्गा देवी मंदिर को श्रीमती माधुरी लता, पल्लव गुप्ता, डॉक्टर प्रदीप सक्सेना (दुर्गा भक्त), विजय गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, बंटू गुप्ता आदि भक्तों ने बहुत ही सुंदर और भव्य तरीके से सजाया नगर के सभी मंदिरों पर नजर डाली तो लगा कि सजावट को देखकर इतनी भव्यता कहीं किसी मंदिर पर नहीं मिली इसलिए कह सकते हैं कि दातागंज संपूर्ण नगर में दुर्गा देवी मंदिर सबसे अब्बल सजाया गया समाजसेवी पल्लव गुप्ता की देखरेख में दुर्गा देवी मंदिर को भव्य और अनोखी सजावट से सुषोभित किया गया। इन मंदिरों के अलावा भी बहुत से मंदिरों को बड़ी ही श्रद्धा से नगर के लोगों ने सजाया। वही नगर के युवा चेयरमैन आकाश वर्मा ने नगर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बहुत ही शक्ति के साथ नगर की साफ सफाई व्यवस्था संभाली। इसके अलावा हर मंदिर के आसपास सड़कों पर चूना डलवाया नगर में मंदिरों को देखने हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ा।


रिपोर्टर:- मनोज गुप्ता