मोबाईल चोरी के आरोपी की पेड़ पर उल्टा टांगकर की पिटाई-वीडियो वायरल…..


 


रूड़की:- एक युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिस युवक को पीटा जा रहा है उस पर मोबाईल चोरी का आरोप है। युवक पहले भी चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।


सिडकुल थाना क्षेत्र के हजारा ग्रांट गांव में कुछ युवकों ने एक युवक को रस्सी से बांधकर पेड़ पर उल्टा लटका दिया। और डंडे से बेहरमी के साथ उसकी जमकर पिटाई की। युवक मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन तीन से चार युवक उसे पीटते रहे। कुछ लोग तमाशबीन की तरह भी खड़े रहे। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई।जांच में पता लगा कि जो युवक मुख्य रूप से पिटाई करता नजर आ रहा है उसका मोबाईल चोरी हुआ था जिसके शक में उसने उक्त युवक को पकड़कर पेड़ से लटका दिया और डंडे से जमकर पिटाई कर डाली। पिटने वाले युवक पर पहले भी चोरी के आरोप लगे हैं। अब पुलिस ने वीडियो में मारपीट कर रहे युवक को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को कानून अपने हाथ मे लेने का अधिकार नही है।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता