मोहल्ला सैफुल्ला गंज का एक लड़का गायब थाने में दी गुमशुदगी  की तहरीर


 


बदायूं:- मोहल्ला सैफुल्ला गंज थाना सहसवान जिला बदायूं का सूरज पुत्र यादराम उम्र 21 वर्ष मोहल्ला सैफुल्ला गंज के ही रवि गोविंद पुत्रगण मथुरी मिथुन टिंकू पुत्र राम मोहन राहुल पुत्र रामपाल ने काफी मारा पीटा था जिस की तहरीर प्रार्थी ने थाने में दी परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रार्थी के फोन पर अक्सर अलग-अलग नंबरों से बात होती थी घटना दिनांक 4/8/ 2019 समय दिन के 12:00 बजे सूरज सेविंग कराने नाई की  दुकान पर गया था परंतु शाम तक वापस नहीं आया जिसकी याद राम पुत्र विशंभर दयाल निवासी मोहल्ला सैफुल्ला गंज थाना सहसवान जिला बदायूं ने काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका यादराम काफी परेशान है एवं यादराम को यह अंदेशा भी है कि किसी व्यक्ति ने सूरज के साथ कोई घटना घटित ना कर दी हो सूरज के फोन पर करीब 2 दिन पूर्व किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन जिसका नंबर 6396 68 2341 से फोन आया था जिससे सूरज को धमकी भी मिली थी सूरज की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने के लिए एक प्रार्थना पत्र सूरज के पिता यादराम पुत्र बिसंबर निवासी मोहल्ला सैफुल्ला गंज थाना सहसवान जिला बदायूं ने  कोतवाली प्रभारी निरीक्षक थाना सहसवान को प्रार्थना पत्र दिया है।


रिपोर्टर:- बृजमोहन यादव