बागपत:- आम आदमी की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली पुलिस जब अपनी ताकत का इस्तेमाल अपने ही साथियों पर करने लगे तो आम आदमी की रक्षा तो भगवान ही मालिक है जनपद बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र के मंडी समिति पुलिस चौकी पर होमगार्ड के जवान और पीआरडी के जवान के बीच हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो वायरल होने के बाद सीओ बड़ौत ने शासनआत्मक कार्यवाही करने के लिए रिपोर्ट भेजी रिपोर्ट,आरटीओ के द्वारा गाड़ी पकड़ने के बाद गाड़ी को छोड़ने को लेकर हुआ था दोनो के बीच विवादl
हालांकि पुलिस अधिकारी कार्यवाही की बात कर रहे है लेकिन खाकी के दो जवानों के बीच हुई ये जूतमपैजार बागपत की बड़ौत पुलिस के घटते इकबाल की तश्वीर जरूर पेश करती हैl
रिपोर्टर:- विवेक कौशिक