बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इण्टर कॉलेज मीरगंज में आज राष्ट्रीय खेल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया।प्रधनाचार्य डॉ सुरेश चंद तोमर व स्टाफ के अन्य लोगों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर फूल चढ़ाये। विद्यार्थियों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बारे में जानकारी दी गई।छात्र छात्रओं ने पी टी प्रदर्शन के द्वारा मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि दी।आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लॉन्च किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के कार्यक्रम को विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर लगाकर दिखाया गया तथा शरीर को फिट रखने के उपाय बताए गए।प्रधनाचार्य ने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौस्टिक आहार लें व रोजाना आधा घंटे व्यायाम करें या कोई खेल खेलें।इसके अतिरिक्त आज विद्यालय में लगभग 12 सौ छात्र छात्राओं को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई।कार्यक्रम मे डा. सुरेश तोमर ने समस्त कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला,यदि आप मुफ्त में स्वस्थ और चुस्त बने रहना चाहते हैं तो आपको तीन काम करना चाहिए। पहला तो प्रातः जल्दी उठकर वायु सेवन के लिए लम्बी सैर के लिए जाना और दूसरा ठीक वक्त पर खूब अच्छी तरह चबा-चबाकर खाना तथा तीसरा दोनों वक्त शौच अवश्य जाना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमोद कुमार सर्वेश शाक्य, मनोज पाराशरी,श्री कृष्ण यादव अरविन्द तिवारी थानेश्वर शांख्यधर बी बी पांडेय मनोज तोमर अमृता आर्या ने सहयोग किया।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा