रुड़की:– दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास जी का मंदिर तोड़े जाने पर आज मालवीय चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है इस विरोध प्रदर्शन में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि अगर सरकार अपनी मानसिकता नही बदलती है तो भीम आर्मी बढ़ा आंदोलन करेगी क्योंकि भीम आर्मी बुध को भी मानती है और युद्ध को भी मानती है।
रविदास मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में आज भीम आर्मी के कार्यकर्ता बढ़ी संख्या में मालवीय चौक पर इकठ्ठा हुए और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की कुछ देर बाद वो रैली निकालते हुए तहसील पहूंचे और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है उन्होंने मांग की है कि सरकार को अपनी मानसिकता बदलनी पड़ेगी और अगर ऐसा नही होता है तो भीम आर्मी बड़ा आंदोलन करेगी।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता