सरकार के संचारी रोग अभियान को लग रहा है पलीता


 


बरेली:- एक तरफ तो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार स्वच्छता का राग अलाप रहे हैं, परंतु आज भी बहुत से लोग गन्दगी में रहने को मजबूर हैं। संचारी रोगों से बचाव हेतु जोर- शोर से अभियान चलाया जा रहा है, वही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से लोग इन रोगों से ग्रसित हो रहे हैं।ताजा मामला मीरगंज के ग्राम देओरिया का है।दियोरिया अब्दुल्लागंज में बीच गॉंव ओर मेन रोड के किनारों पर घूरे पड़ रहे है।ग्रामवासियों ने बताया कि तमाम बीमारियां गांव के लोगों को हो रही हैं। ग्राम के कई लोग मलेरिया एव डेगूं के शिकार हो गए हैं, उन्हे बरेली के निजी अस्पातालो मे भर्ती कराया गया है।देखा जाए तो गॉंव दियोरिया अब्दुल्लागजं के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर लोग जानवर बाँध रहे हैं डॉक्टर न होने की वजह से लोगों को करीब गांव से 6 किलोमीटर दूर मीरगंज सीएचसी जाना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने दियोरिया मे स्वास्थ्य उपक़ेन्द्र बनाने मे तामाम रूपया लगाया लेकिन डाक्टर न होने की वजह से मरीज़ों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।ग्रामीण कई जगह फरियाद कर चुके हैं कि दियोरिया अब्दुल्लागंज के स्वास्थ्य उपकेंद्र पर जल्द से जल्द डॉक्टर तैनात किया जाए जिससे तमाम गॉंवो के लोगो को मीरगंज न जाना पड़े।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा