बरेली/मीरगंज:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज पर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रातः 10 बजे से दूरदर्शन पर फिट इंडिया मूवमेंट अभियान शुरू किये जाने का लाइव प्रसारण किया गया, जिसमे अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने फिट इंडिया मूवमेंट के संबंध में समस्त स्टाफ को शपथ दिलायी। डॉ अमित कुमार द्वारा स्टाफ को स्वस्थ जीवनशैली से संबंधित बाते बतायी।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ब्लॉक मीरगंज के अंतर्गत आने वाले समस्त सरकारी, प्राईवेट स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के बच्चो को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गयी, जिससे बच्चों में होने वाले पेट के कीड़ों से रोकथाम की जा सके व बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण सी एच सी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ नेहा चन्द्रा, डॉ विजेता, डॉ फरीद, जे पी भास्कर, पुनीत सक्सेना, धनेश्वर गिरि, उषा गंगवार, विवेक नंद, अमिताभ शुक्ला, आई ओ धनेश्वर गिरी व बी सी पी एम ऊषा गंगवार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा