रुड़की:- चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. चोरों के बढ़ते आतंक पर पुलिस नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला प्रेमनगर बीटीसी हॉस्टल्स के नजदीक रहने वाले सतीश कुमार के घर से बैखौफ चोरों ने गुरुवार की देर शाम करीब आठ बजे घर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सतीश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह करीब 8:00 बजे के लगभग शाम को घर से खाना खाने के लिए निकला था जब वह रात्रि करीब 11:30 बजे घर लौटा तो घर का ताला टूटा देख व घर में बिखरे पड़े सामान देख उसके होश उड़ गए। इस दौरान चोरों ने घर मे से जेवर की तलाश में पूरे घर का सामान उलट-पलट कर दिया थाचोरों ने घर से सोने का गले का एक हार, सोने के दो कंगन,सोने की तीन अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल तीन जोड़ी चांदी की छोटी पायल, सात चांदी के सिक्के,एक जोड़ी सोने के कान कुंडल,एक गले की सोने की चेन, एक नथ सोने की अज्ञात चोरों ने उड़ा ली। चोर घर से लगभग लाखों के जेवर लेकर फरार हो गए।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है. वहीं चोरी की वारदात के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने रोष जताते हुए आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने घर से लगभग करीब दो लाख से अधिक का सोना उड़ाए हैं। फिलहाल रूड़की गंगनहर पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है एवं इस मामले में मुकदमा दर्ज की पंजीकृत किया जाएगा।
रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता