शराब बंदी की मांग को लेकर जनता जनार्दन दल ने निकाली बाईक रैली - बड़े आंदोलन की चेतावनी..


 


रुड़की:- शराब बंदी की मांग को लेकर जनता जनार्दन दल ने बाईक रैली निकाली। इस दौरान शराब फैक्ट्री बन्द करने के लिए जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि अगर मांग नही मानी गयी तो इसके लिए जनव्यापी आंदोलन किया जाएगा।


रूड़की में रामपुर चुंगी पर बाईक रैली से पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुए दल के अध्यक्ष जितेंद्र मलिक ने कहा उत्तराखंड ने शराब की स्थिति पंजाब और हरियाणा से बत्तर होती जा रही है।उन्होंने कहा युवा नशे के गिरफ्त में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। मांग की कि शराब नीति पर फिर से विचार किया जाए और प्रदेश में लगी शराब फैक्ट्रियों को बन्द किया जाए। उन्होंने कहा कि यह रैली सिर्फ प्रशासन को चेताने के लिए है आगामी समय मे जनव्यापी आंदोलन किया जाएगा। रैली रामपुर चुंगी से शुरू होकर रामनगर चौक, आजाद नगर चौक, चंद्रपुरी, चाव मंडी, अनाज मंडी,मेन बाजार,सिविल लाइंस, रोडवेज होती हुई तहसील एसडीम कार्यालय पर संपन्न हुई। इस अवसर पर सोनू चौधरी, अमित चौधरी, विशाल चौहान, मोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्टर:- अंकित गुप्ता