शराब के नशे में भाई ने भाई की गोली मारकर की हत्त्या


 


बागपत:- शराब के नशे ने एक बार फिर खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया नशे की खुमारी में डूबे एक भाई ने आने ही सगे भाई को गोली मार कर मौत की नींद सुला दिया रिश्तों के बिखरते ताने बाने को बयान करती ये घटना थाना दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव की है।


आपको बता दे कि दाहा गांव में तीर्थ पाल के दो बेटे परविंदर और रविन्द्र  आजू बाजू में रहते है देर  रात में रविन्द्र ने शराब नशे में परविंदर के घर आ कर गाली गलौच करनी शुरू कर दी  परविंदर ने जब विरोध किया तो शराब के नशे चूर रविन्द्र ने तमंचे से अपने सगे भाई परविंदर पर गोली चला दी जो परविंदर को लगी और परविंदर की मौके पर ही मौत हो गयी घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी भाई की तलाश में जुट गई।


"दो भाई थे जिनका पास पास में घर था एक ही घर है जिसमे पास पास में रहते थे एक भाई रात में आया और शराब के नशे में गली गलौच करने लगा दूसरे भाई ने मना किया आपस मे इनकी कहासुनी हुई कहासुनी के दौरान एक भाई ने तमंचे से फायर कर दिया जिसमे सीने में गोली लगी मोके पर ही उसकी मौत हो गयी थी पुलिस ने मौके पर जाकर डेडबॉडी को हटवाकर मोर्चरी भिजवा दिया है म्रतक की पत्नी से तहरीर लेकर के मुकदमा पंजिकृत हो गया है अभियुक्त की तलाश जारी है।


रिपोर्टर:- विवेक कौशिक