तीन तलाक़ का कानून बनने के बाद मेरठ में पहली बार दर्ज हुआ तीन तलाक के दो मामले


 


मेरठ:- लंबी खींचतान के बाद तीन तलाक के विरुद्ध बने नए कानून के बाद मेरठ में पहली बार तीन तलाक़ के दो मामले दर्ज हुए हैं । ये दोनों मामले अलग अलग थानों से संबंधित  हैं, जिसमे एक लिसाड़ीगेट और दूसरा जानी थाना इलाके का है । एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया । हालांकि कौन कौन सी धाराएं इन मुकदमो में लगाई गईं हैं ये एसएसपी नही बात सके । मामले में एसएसपी ने कहा कि दोनों अभियोगों में विवेचना की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।


रिपोर्टर:- आकाश मलिक