वृक्ष ही हमारे जीवन के सच्चे मित्र - सुमित कुमार


 


बदायूँ:- ग्राम पंचायत मुडारी सिधारपुर में कानूनगो  सुमित कुमार ने ग्राम प्रधान प्रेम सिंह यादव के संग वृक्षारोपण किया और सभी ग्राम वासियों को बताया वृक्ष ही जीवन है और वृक्ष की रक्षा करना हमारा परम धर्म है वृक्षों को काटने से रोका जाए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षों को लगाएं और उनकी देखभाल  करें श्री सुमित ने कहां वृक्ष ही मानव के अच्छे मित्र है पृथ्वी पर जीवन का आरम्भ जब से हुआ है जब से छोटे छोटे हरे पौधो ने प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा अपना भोजन बनाना आरम्भ किया आज भी प्राण वायु आक्सीजन हमे बृक्ष ही देते है भारतीय संस्कृति में बृक्षों की पूजा की जाती है माँ के आंचल के भांति बृक्ष हमे छाया देते है माँ के पूत पय की भांति अमृतमयी जलधारा बरसाते है।


इस मौके पर ग्राम प्रधान मुडारी सिधारपुर प्रेम सिंह यादव तहसील सहसवान के लोकप्रिय कानूनगो को सुमित कुमार अमित कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। 


रिपोर्टर:- बृज मोहन यादव