बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी, थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर तस्कर को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से 360 ग्राम मार्फिन नामक मादक पदार्थ बरामद किया। पकड़े गए मादक पदार्थ की कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया मादक पदार्थ कस्वे से देहरादून ले जाया जा रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब, अफीम, गांजा, चरस, स्मैक की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में एसपी देहात संसार सिंह व क्षेत्राधिकारी मीरगंज जगमोहन बुटोला के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक शुजाउर रहीम व कांस्टेबल तरुण यादव, सत्येंद्र कुमार, तेजबीर सिंह अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर मादक पदार्थ लेकर देहरादून जाने बाले हैं।सूचना को संज्ञान में लेते हुए टीम को सतर्क कर दिया गया। इसी बीच कस्वे की पंजाब नेशनल बैंक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा। टीम ने उसको पकड़ लिया। तलाशी व पूछताछ में करने पर कुछ भूरे रंग का पाउडर मिला। थाना लाकर संदिग्ध पाउडर की जांच की गई तो वह मादक पदार्थ मार्फिन निकला। तौल के बाद 360 ग्राम मिला। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर की पहचान राहुल पुत्र राजकुमार के निवासी डोईवाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उत्तराखंड के रूप में की गई। पकड़े गए मार्फिन जिसकी कीमत बाजार में 35 लाख बताई गई।
तस्कर को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर यह चर्चा आम है कि पुलिस ने बेचने वाले और ले जाने वाले दोनों को पकड़ा था लेकिन सेटिंग करके असली तस्कर को छोड़ दिया और माल लेकर जाने वाले को पकड़ कर जेल भेज दिया। लेकिन सबाल यह है कि कब तक यह खेल चलता रहेगा और पुलिस कब तक असली तस्करों को छोड़ती रहेगी। उच्च अधिकारी कब इस ओर ध्यान देंगे।
रिपोर्टर:- कपिल यादव