आर पी इण्टर कॉलेज फिर बना ओवरऑल चैम्पियन


बरेली/मीरगंज:- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में माध्यमिक तहसील स्तरीय खेलकूदों का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शानदार समापन हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र तोमर,प्रबंधक निरूपम शर्मा एवं विभिन्न शिक्षकों के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। खेलों में राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं पूरी तरह से छाए रहे। गत वर्षो की भांति आर पी इंटर कॉलेज इस बार भी ओवर आल चैंपियनशिप के साथ अव्वल स्थान पर रहा। बालक वर्ग में व्यक्तिगत चैंपियनशिप सीनियर वर्ग में सलमान हुसैन ने 100 मीटर 200 मीटर और लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीती,अंडर-17 बालक वर्ग में आजम खान आरपीआईसी के छात्र ने 100 मीटर, लंबी कूद,त्रि कूद में बाजी मारी। रियासत अली ने अंडर 14 वर्ग में 100 मीटर 200 मीटर और ऊंची कूद में बाजी मारी। सब जूनियर बालिका वर्ग में एकमात्र चैंपियनशिप पलक ने जीती, उन्होंने 100 मीटर 200 मीटर और लंबी कूद में अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे खेलों के दौरान खास बात यह रही कि राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। खेलों में बहुत बड़ी संख्या में आम पब्लिक के साथ-साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने खेलों का भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार गंगवार अरविंद उपाध्याय स्नेह कुमार कुशवाहा अरविंद तिवारी विनोद कुमार सरदार अहमद मनोज पाराशरी श्री कृष्ण यादव हेमन्त कुमार राम अवतार सिंह रामशरण राजवीर सर्वेश शाक्य थानेश्वर शांख्यधर धर्मेन्द्र कुमार मनोज वर्मा हिमांशु प्रसाद सुभाष गिरी राजेश गिरी पीयूष सौरभ नेमचंद्र मौर्य सलिल वर्मा हरीश जोशी श्री कांत भुवनेश लोकेश बालेश्वर गौतम साबिर अली रश्मि अमृता आर्या अंजलि सुनैना आज सभी शिक्षकों ने खेलों को अच्छी तरह से संपन्न कराने में अपना-अपना योगदान दिया।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार कुशवाहा