पिरान कलियर:- कलियर में बच्चा चोरी की सूचना मिलने पर कलियर थाना पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी लेकिन कोरी अफवाह होने पर राहत की सांस ली।अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।इस समय प्रदेश में बच्चा चोरी अफवाहों का दौर चल रहा है। जिसके चलते बच्चे एवं अभिभावक दहशत में हैं। बच्चा चोरी करने के शक में कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। प्रशासन और मित्र पुलिस जिम्मेदार लोगो से अफवाहों को रोकने की अपील भी कर रही है।
पिरान कलियर पुलिस को आज दोपहर के समय नए पुल गंगनहर के पास किसी ने कार सवार लोगों द्वारा बच्चा चोरी करने की सूचना दी।सूचना पर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और घटना स्थल पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई।जानकारी करने पर वहाँ मौजूद लोगों ने बताया की एक महिला अपने पति के साथ गंगनहर से नहा कर आ रही थी। तभी नए पुल के पास से एक कार गुजर रही थीभीड़ होने के कारण कार का हिस्सा महिला से टच हो गया और महिला को हल्की चोट आ गई। महिला और उसके पति ने शोर मचा दिया। कार सवार घबराकर वहाँ से भागने लगे महिला का पति शोर मचाते हुए कार का पीछा करने लगा। व्यक्ति को कार के पीछे भागता देखकर आसपास के लोग भी कार के पीछे दौड़ने लगे और किसी ने बच्चा चोरी कर भागने की अफवाह फैला दी। कार सवार लोगों को पीछा करता देख कार को दौड़ाकर बहादराबाद की ओर निकल गए। सूचना मिलने पर धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की तो बच्चा चोरी की घटना झूठी एवं अफवाह निकली। झूठी सूचना होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।धनौरी चौकी प्रभारी एनके बचकोटी ने बताया कि बच्चा चोर की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच जांच की तो झूठी अफवाह निकली झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई हैं। और अफवाह फैलाने वालो की चिह्नित किया जा रहा है चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगो को झूठी अफ़वाहों पर ध्यान न देने को कहा गया हैं।
रिपार्टर:- डॉ आशीष त्रिपाठी