बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में हुआ आशाओं का सम्मेलन


 


बरेली:- संजय कम्यूनिटी हॉल , बरेली में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली के महापौर उमेश गौतम व मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉ विनीत कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे। ब्लॉक मीरगंज ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किये। ब्लॉक मीरगंज से राजबाला ग्राम नगरिया सादात ,इंद्रावती ग्राम सिंधौली व ममता ग्राम चुरई को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही मीरगंज की आशा जयश्री ने मंच पर आशाओं को संबोधित किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लिया जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा जयश्री को पुरुस्कृत भी किया गया। आशा सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरगंज से डॉ विपुल कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत सक्सेना व बी सी पी एम ऊषा गंगवार साथ मे उपस्थित रहे।


रिपोर्टर:- स्नेह कुमार सिंह कुशवाहा