बरेली:- फतेहगंज पश्चिमी बरेली, मिशन शिक्षण संवाद बरेली की कार्यशाला का आयोजन अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार डीडी पुरम बरेली में किया गया। जिसका उद्घाटन डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यशाला में बरेली के उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों के श्रेष्ठ कार्य को प्रदर्शित किया गया। मिशन शिक्षण संवाद बरेली के संयोजक रूपेंद्र सिंह ने बताया कि हम सभी का उद्देश्य है कि स्वयं अपना विद्यालय ही नहीं बल्कि बरेली जनपद के अन्य विद्यालयों को भी उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में लाया जाए।इसके लिए हम सभी मिलकर कार्य करेंगे और एक दूसरे का सहयोग कर बेसिक शिक्षा की दशा और दिशा में सुधार करेंगे। मिशन शिक्षण संवाद बरेली योग ग्रुप की संयोजक प्रीति शर्मा द्वारा बरेली जनपद में योग शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर रूप से कार्य कर रहे विद्यालयों की एक प्रस्तुति दी गई। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता सर्वेश मिश्र के वीडियो संदेश को कार्यशाला में सभी ने सुना और मिशन शिक्षण संवाद के निर्माता विमल कुमार के ऑडियो संदेश को सभी शिक्षकों ने ध्यानपूर्वक सुना। कार्यशाला में गत वर्ष के रेड टेप मूवमेंट 2018 में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। बैठक में डॉ शिवानी यादव द्वारा मिशन शिक्षण संवाद की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि यह वह मंच है जिससे कर्मठ शिक्षक एक दूसरे से सीख कर अपने अपने विद्यालय को उत्कृष्ट बना सकते हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण बीपी सिंह द्वारा कहा गया कि मिशन शिक्षण संवाद के शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में अभूतपूर्व परिवर्तन किए गए हैं।डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने मिशन शिक्षण संवाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है। कार्यशाला में सौरभ शुक्ला, नीतू चौधरी, मधुरेश दीक्षित, अणिमा, हिमांशु छाबड़ा, राजीव सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, नम्रता वर्मा मिथिलेश यादव इत्यादि शिक्षकों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने-अपने विद्यालयों का कार्य प्रदर्शित किया गया। कार्यशाला के आयोजन में लाल बहादुर गंगवार का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में जितेंद्र सिंह, अर्पण आर्य, ब्रजेश सिंह, डॉ. कविंद्र सिंह,प्रतिभा रानी, राखी सक्सेना, शशि बाला जौहरी, ममता सेठ, राहुल यदुवंशी, अरविंद कुमार, भूपेंद्र नाथ, अभिषेक पाराशरी, अर्पण कुमार आर्य नवाबगंज, राजीव सिंह बहेड़ी, दीप्ति सक्सेना फरीदपुर, महावीर प्रसाद क्यारा, फहीम अहमद मीरगंज, जितेंद्र सिंह भुता, अरविंद कुमार मझगवां, नीतू चौधरी भोजीपुरा, अल्पना गुप्ता भदपुरा, सीमा कश्यप नगर क्षेत्र, मनोज कुमार दमखोदा, प्रज्ञा शर्मा बिथरी चैनपुर इत्यादि शिक्षकों का विशेष सहयोग रहे।
रिपोर्टर:- कपिल यादव